|
नाडोल के तत्कालीन शासक परम प्रतापी महराज राव लाखणसी चौहान द्वारा स्थापित
मांt भवानी आशापुराजी का पवित्र पाट स्थान देवनगर नाडोल का भव्य तिर्थ स्थल है,
यह स्थान मां अशापुराजी का भारत में मुख्य पाट स्थान है,
नाडोल नगर से 1 किमी पर स्थित अत्यन्त सुन्दर और परम पवित्र है,
कई विशाल पौराणिक मन्दिरों और ऐतिहासिक विशाल बावडियों और परकोटों कि धरोहरों
को समेटे देवनगर नाडोल इन बडे बडे विशाल मन्दिरो के कारण अपनी विशेष पह्चान
रखता है,
मां आशापुराजी का भव्य मेला हर वर्ष चैत्र क्र अष्ठ्मी को भरता है,
श्री राव लाखणशी चौहान का भव्य जन्मोत्सव भी प्रति वर्ष मनाया जाता है,
मां भवानी श्रीआशापुरामाताजी भारत भर में बसे चौहान, भन्डारी इत्यादि कई गोत्रों
कि कुलदेवी भी है.
जन-जन कि आराध्य मां आशापुरा के दर्शन श्रद्दालुओं कि मनोकामनाओं को पूर्ण करते है,
मां सभी भक्त के कष्ठ सहज हि हर लेती है,
माता के द्वार वर्ष भर बडी संख्या में श्रद्दालुओं,यात्रियों का आना जाना लगा रह्ता है,
यहां ठहरने,भोजन , आदि सभी प्रकार कि सुन्दर सुविधायें मन्दिर द्वारा उपलब्ध है,
राजस्थान परिवहन और कई और कुछः निजी बसें,निजी वाहन कि सुविधायें भी मन्दिर प्रांगण
से हि उपलब्ध है.
इसके अलावा करिब 15000 कि आबादि वाले नाडोल कस्बे में हर प्रकार कि सुविधायें मिल जाती है,
यहां और दर्शनिय स्थलों में नाडोल स्थित-बडे हनुमानजी, ऎतिहासिक सोमनाथ मन्दिर,
निल्कंठ महादेव (गड) , बाल तपस्वि श्री अणसी बाई समाधि स्थल, गौशाला, रिकेश्वर महादेव,
गढि आशापुराजी (मूल आशापुरा मंदिर) ,वांकल माताजी,आदि कई दर्शनिय स्थान है,
कई पौराणिक जैन मन्दिर यहां है, जैन पंच तिर्थ में एक नाडोल का नाम भी है.
अन्तरराष्ट्रिय ख्याति प्राप्त पर्यटन स्थल-राणकपुर-30किमी,
सुरम्य अरावली कि पहाडी पर कुंभलगढ-60 किमी,माउन्टआबु-150किमीहै,
क्षेत्रपालसोनाणाक्षेत्रपालखेतलाजी-10किमीहै.ब्राह्मणीमाताजीखेतलाजी-10 किमी है.
निकटवर्ती रेल्वे-स्टेशन पश्चिमी रेल्वे का रानी-18 किलोमीटर ,फ़ालना-35 किलोमीटर,
मारवाड जंक्शन-65 km है ,आबुरोड से यह स्थान 150किमी है,
उदयपुर रोड पर श्रीनाथजी नाथद्वारा-90 किमी,सुन्धा मताजी कि दूरि-160 किमी है,
अरावलीपर्वत मालापर श्रीगढ्बोर चारभुजा 30किलोमीटरहै,जैन तिर्थ पंच तिर्थ वरकाणा-10किलोमीटर,
घाणेराव-25किलोमीटर,
नारलाई-10किलोमीटर,नाडोलआशापुराजी-जोधपुरसे 135 किलोमीटर,
उदयपुर से 145 किलोमीटर है,
नजदिकी हवाई अड्डा जोधपुर और उदयपुर है.
****
पता-
जिला-पाली
राजस्थान-306603
****
Link for other search.>
|
|